सड़क पर नमाज पढ़ने पर इंतजामिया कमेटी पर मुकद्दमा

0
312









हापुड़/सीमन (ehapurnews.com): ईद उल फितर पर ईदगाह के पास सड़क पर नमाज अदा करने के आरोप में पुलिस ने इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारियों व 200 – 250 अज्ञात लोंगो के विरुध्द विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कराया हैं।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक नमाजियों के पहले ही सूचित कर दिया गया था कि ईद के दिन कोई भी सड़क पर बैठ कर नमाज नहीं पढेगा। नमाजियों को ईद की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में भेजा गया था, परन्जु नमाज शुरु होने के समय अचानक 200 -250 लोंगो ने ईदगाह के सामने मार्ग पर बैठ कर नमाज पढ़ना शुरु कर दिया जिनको शांति व्यवस्था के दृष्टिकोण उस समय नहीं रोका गया। इससे यातायात में व्यवधान भी पैदा हुआ हैं। पुलिस ने आपोपियों के विरुध्द धारा 186, 188, 283, 341, व 353 के तहत रिपोर्ट दर्ज की हैं।
पुलिस फोटोग्राफ, वीडियो आदि की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी हैं।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here