
घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में दंपति समेत सात पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर दंपति व बच्चों पर हमला करने के मामले में मां-बेटी समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
हापुड़ के मोहल्ला आदर्श नगर कॉलोनी निवासी पुष्पेंद्र ने बताया कि 20 जुलाई को कुछ दबंग उनके घर में घुस आए और पुष्पेंद्र के साथ-साथ उनकी पत्नी व बच्चों पर हमला कर दिया जिससे पत्नी घायल हो गई। मामले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बिट्टू, दीपक, कुणाल, अशोक, अशोक की पत्नी, पुत्री और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























