बाप-बेटे पर हमला करने के मामले में सात पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में हथियारों से लैस दबंगों ने घात लगाकर बाप-बेटे पर हमला कर दिया। इस दौरान बाप-बेटे घायल हो गए जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव पटना मुरादपुर निवासी हाशिम ने बताया कि 9 फरवरी की शाम को उसके पिता इस्लामुद्दीन व भाई गांव में अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में पहले से ही घात लगा कर बैठे गांव के ही अफसर, गुलजार, अफजाल, मेहताब, अल्ताफ, इनायत और शब्बीर ने पिता उसके भाई को रोक लिया। विरोध पर आरोपियों ने पिता व भाई पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात नामजद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419
