अवैध खनन में लिप्त लोगों व खेत मालिक पर मुकदमा

0
30








अवैध खनन में लिप्त लोगों व खेत मालिक पर मुकदमा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की धौलाना तहसील क्षेत्र के गांव शौलाना में अवैध खनन जोरों पर है। शौलाना लालपुर हल्का लेखपाल ने खेत में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लेखपाल ने खेत मालिक तथा अवैध खनन में लिप्त लोगों पर मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की है लेकिन उसके बावजूद भी अवैध खनन तेजी से हो रहा है।

शौलाना लालपुर हल्का लेखपाल राघवेंद्र सिंह ने धौलाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि गांव शौलाना की खसरा संख्या 1104 पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था जिसके बाद नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने लालपुर निवासी नईम, मोहसिन निवासी सिखेड़ा, खेत मालिक प्रमोद व मटरू निवासी सौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here