हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा के पास महिला से हुई लूट के मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी इश्मिता चौधरी ने बताया कि 7 अगस्त की देर रात करीब 11:00 बजे गाजियाबाद मेट्रो स्टेशन से ऑटो में सवार होकर वह घर आ रही थी। ऑटो में पहले से एक सवारी बैठी हुई थी। रास्ते में चालक ने एक व्यक्ति को फोन कर ऑटो में बैठा लिया। आरोप है कि छिजारसी टोल प्लाजा पार करते ही और तीनों ने महिला के कब्जे से 25 हजार रुपए की नकदी, दो मोबाइल, एटीएम और अन्य सामान लूट लिया और ऑटो से धक्का देकर फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि उसका उसके पति से विवाद चल रहा है जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच की और पति अक्षय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर