दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत पांच पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के लालपुर की एक विवाहिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर महिला ने न्यायालय का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव लालपुर निवासी समता ने बताया कि 2011 को सिंभावली थाना क्षेत्र के भरना गांव के राजकुमार से उसकी शादी हुई थी। पति राजकुमार, सास कल्लो, नंद सीम, नंदोई कुलदीप और सुक्कन शादी में दान दहेज से असंतुष्ट थे। वह अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। मांग पूरी ना होने पर मारपीट करते थे। पांच लाख रुपए मांगते। सीओ ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर व कोर्ट के आदेश पर पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639
