प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में महिला समेत चार पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में प्लाट बेचने के नाम पर युवक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोठी प्यारेलाल गांधी विहार के यूसुफ ने बताया कि उसके 100 गज प्लॉट के बराबर में गांधी विहार के आसिफ खान का प्लॉट है। आसिफ ने बताया था कि एक पार्टी को 150 गज का प्लॉट चाहिए। दोनों मिलकर प्लॉट बेच देंगे। 13000 रुपए गज में प्लॉट बेचना तय हुआ। आरोप है कि आसिफ गांधी विहार की शशि तेवतिया, लोकेश कुमार और असौड़ा के अनवार अली ने षड्यंत्र कर उसके प्लॉट का बैनामा करा लिया और 13 लाख रुपए भी नहीं दिए। पीड़ित ने 11 अगस्त को तगादा किया तो आरोपी आसिफ ने हत्या की धमकी दी। इसके बाद वह न्यायालय पहुंचे। कोर्ट के आदेश पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214
