फर्जी बिलों से 20 करोड़ रुपए आईटीसी गबन के मामले में फर्म संचालिका पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की स्याना रोड निवासी महिला के खिलाफ राज्य कर विभाग खंड एक के सहायक आयुक्त जितेंद्र कुमार ने फर्जी बिलों का कारोबार दिखाकर 20 करोड़ रुपए गबन के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। हापुड़ कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर फर्म संचालिका उमेरुल निशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने राज्य कर विभाग में पंजीयन करा कर दो वर्षों में फर्जी तरीके से 20 करोड़ रुपए की आईटीसी का गबन कर लिया। जानकारी के अनुसार दो मई 2023 को उमेरुल निशा ने गढ़मुक्तेश्वर के स्याना चौपला स्थित बिल्डिंग में निशा प्रॉपर्टीज नाम से खंड एक में पंजीकरण कराया था। 12 जुलाई 2024 को फर्म के व्यापार की स्थलीय जांच की गई जिसमें फर्म अस्तित्व विहीन पाई गई। 25 जुलाई 2024 को फर्म का पंजीयन निरस्त कर दिया गया था। इस अवधि में फर्म ने बिना किसी खरीद फरोख्त के कागजों में ही कारोबार दिखाया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में करीब 15.08 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2024-25 में पांच करोड़ रुपए की आईटीसी अपने खाते में ट्रांसफर करा ली। 20 करोड रुपए के गबन के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
