युवती को पीटने के मामले में बाप व तीन बेटों पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि गुरुवार को उसकी बेटी घेर से गोबर डालने जा रही थी। रास्ते में पड़ोसी तैयब उसके पुत्र सलीम, परवेज और शाहरुख ने पुत्री को रोका और मारपीट का जबरदस्ती करने की कोशिश की। आरोपियों से बचकर उसकी बेटी घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। युवती के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
