फिल्मी स्टाइल में युवती का अपहरण करने के मामले में परिजनों पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के जवाहर गंज मंडी में फिल्मी स्टाइल में युवती के परिजनों ने दबंगई दिखाते हुए युवती का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया जिसकी लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस दौरान युवती के पति और उसके परिजनों को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा। पुलिस ने युवती के पति मनीष की तहरीर के आधार पर आरोपी राजकुमार, शिवकुमार, रविंद्र, पिंकू, अंकुर, सीमा, विनीता, रविंदर और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के गांव मोहम्मदपुर निवासी तेजपाल सिंह ने बताया कि उसके बेटे मनीष ने गांव निवासी युवती से प्रेम प्रसंग के चलते 16 अक्टूबर 2024 को कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद दोनों दिल्ली में रहने लगे। इसी बीच युवती के पिता ने 30 जनवरी को मनीष समेत उसके परिजनों पर मुकदमा दर्ज कराया। कुल पांच लोगों के खिलाफ थाने में बेटी के फर्जी दस्तावेज बनाकर कोर्ट में शादी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में 13 फरवरी को मनीष को गिरफ्तार किया लेकिन उच्च न्यायालय से स्टे होने के बाद उसे उसी दिन छोड़ दिया गया।
युवक के परिजनों गढ़ कचहरी में बयान देकर घर जा रहे थे तभी युवती के स्वजन मौके पर पहुंचे जिन्होंने जवाहर गंज मंडी में मनीष की गाड़ी को रोका और लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस बीच मनीष की पत्नी का आरोपी अपहरण कर दबंगई दिखाते हुए ले गए। इस दौरान मनीष, उसकी बहन सुरेश, मां शीला और भाई अंकुर घायल हो गए। पुलिस ने मनीष की तहरीर के आधार पर आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205

