पोलिंग बूथ पर पहुंचे फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एलएन पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर शुक्रवार की सुबह वर्दी पहन कर पहुंचे फर्जी सीबीआई अधिकारी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी अंकित गर्ग निवासी ज्ञान लोक मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा है जिसका पत्नी से भी विवाद चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला चुनाव के दौरान का है जब अंकित उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी में सवार होकर वर्दी पहनकर देहात क्षेत्र के एलएन पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचा। जब मौके पर तैनात पुलिस पीएसी और अर्धसैनिक बलों के जवान ने उसे रोका तो उसने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया। इसके साथ ही उसने फर्जी आई कार्ड भी पुलिस को दिखा दिया जिसके बाद हावभाव देखकर पुलिसकर्मी भी स्तब्ध रह गए और उन्होंने पहचान पत्र देखते ही फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर को दबोच लिया। साथ ही उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने पर अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी को थाने ले आए। पूछताछ में पता चला कि वह फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर पोलिंग बूथ पर प्रवेश कर रहा था जिसके पास से विभाग ने एक गाड़ी, वर्दी, सीबीआई, खाद्य विभाग, पुलिस निरीक्षक समेत करीब 100 से अधिक फर्जी आई कार्ड भी बरामद किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अंकित गर्ग मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400
























