मारपीट के मामले में ग्राम प्रधान समेत आठ पर मुकदमा
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव हिम्मत नगर देहपा में मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरिफ और सिराज में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बीच बचाव करने के लिए लोग भी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया लेकिन इसके बाद मामला फिर से गरमा गया। शाम के समय अचानक आसिफ, सिराज, साकिब कुछ अज्ञात लोगों के साथ पहुंचे और उन्होंने हमला कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रधान सिराज समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400
