दहेज लालचियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, महिला को जलाने के प्रयास का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने सबली निवासी व्यक्ति की तहरीर पर उसकी बेटी पर डीजल डालकर जलाने का प्रयास करने वाले ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबली निवासी प्रकाश चंद्र ने बताया कि उसने 12 दिसंबर 2022 को मेरठ के कृष्ण विहार निवासी राहुल के साथ अपनी बेटी की शादी की थी और शादी में उसने बुलेट बाइक, आभूषण, नकदी दिए जिससे ससुराल पक्ष के लोग नाखुश थे और वह अतिरिक्त दहेज में चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगे। 31 जनवरी को आरोपियों ने रात करीब 8:30 बजे उसकी बेटी के साथ मार पिटाई कर डीजल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया। इसके बाद पीड़िता किसी तरह अपने परिजन के पास पहुंची और आपबीती बताई। इसके पश्चात पुलिस ने शनिवार को मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू करदी है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
