जमीन बेचने के नाम पर 37 लाख रूपए हड़पने के नाम पर दंपती पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा निवासी एक व्यक्ति से जमीन बेचने के नाम पर दंपती ने 37 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
गांव निवासी मोबीन खान ने बताया कि उसने एक जमीन का सौदा धौलाना के मोहल्ला शिवपुरी निवासी विमलेश और उसके पति जीत सिंह से एक करोड़ रुपए में किया था। इसके बाद आरोपियों ने पार्ट पेमेंट के रूप में 37 लाख रुपए लिए और शेष धनराशि चार माह में रजिस्ट्री बैनामा से पहले प्राप्त करना तय हुआ था।
26 अप्रैल 2024 को आरोपी दंपति उसके घर आए। आरोपियों ने 30 लाख रुपए और देकर रजिस्टर्ड इकरारनामा 11 माह तक के लिए अपने हक में कराने की बात कही। उसने रुपए देने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी दंपति ने 20 मई को तहसील में आकर रजिस्टर्ड इकरारनामा का पार्ट पेमेंट के रूप में 30 लाख रुपए देने की मांग रखी। उसने दंपति से तहसील में आकर इकरारनामा करने की बात कही लेकिन आरोपियों ने घरेलू समस्या बताकर टाल दिया। कई बार बुलावे पर भी आरोपी तहसील में इकरार नामा कराने नहीं आए। दो मई 2024 को आरोपियों ने जमीन का इकरार नमक सुधीर गुप्ता निवासी गाजियाबाद के हक में कर दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दम्पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483