हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बदनौली में लेटर डालते समय सरिया हाई टेंशन लाइन से छू गया जिसकी वजह से एक मजदूर की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि 29 दिसंबर को गांव नूरपुर निवासी इस्लाम के भतीजे शाहरुख की बदनौली स्थित निर्माणाधीन स्कूल के निर्माण के दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी। इस्लाम ने ठेकेदार सुंदर निवासी हापुड़, करण सिंह तथा स्कूल मलिक गिरवर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि मृतक निर्माणाधीन स्कूल का लेंटर डालने के लिए गया था। स्कूल के बराबर से हाईटेंशन लाइन जा रही थी। स्कूल मालिकों ने लेटर पर सरिया लगाने की सूचना ऊर्जा निगम को नहीं दी। करंट लगते ही उनका भतीजा हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई। स्कूल मलिक व बैठेकेदार द्वारा उस दौरान कोई सुरक्षा के बंदोबस्त नहीं किए गए थे जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214