महिला पर चाकू से हमला करने के मामले में भैंस चोरों पर मुकदमा दर्ज

0
100









महिला पर चाकू से हमला करने के मामले में भैंस चोरों पर मुकदमा दर्ज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव हावल में भैंस चोरी का विरोध करने पर आरोपियों ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान महिला घायल हो गई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव हावल निवासी रिहाना ने बताया कि 15 दिन पहले गांव निवासी सुहेल ने उसके घर से भैंस चोरी करने का प्रयास किया था जिसका उसने विरोध किया। इसी बात को लेकर आरोपी उससे रंजिश मानने लगा। 21 अप्रैल की रात सुहैल अपने चार-पांच साथियों के साथ पहुंचा और छत पर चढ़कर उसके ससुर की पिटाई कर दी। 23 अप्रैल की रात समझौते के बहाने घर पहुंचे सुहेल ने अपने 4-5 साथियों के साथ बातचीत के दौरान रिहाना पर चाकू से हमला कर दिया। उसके बाद पीड़िता ने 112 डायल कर पुलिस को मामले से अवगत कराया जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here