हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने नायब तहसीलदार की तहरीर पर 38.74 लाख रुपए का गबन करने के मामले में संग्रह अमीन दिनेश चंद्र शर्मा निवासी नारायणपुर बासंका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद अमीन के निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही है।
नायब तहसीलदार अमरपाल सिंह ने बताया कि राजस्व परिषद के अपर आयुक्त के आदेशों के बाद विभागों से धनराशि जमा करने का सत्यापन किया गया। 19 जून को एसडीएम संतोष उपाध्याय ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर आख्या मांगी तो जांच पड़ताल में सामने आया कि संग्रह अमीन दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा राजस्व वसूली के दौरान बकाएदारों से वसूली के रूप में 38 लाख 74 हजार 740 रुपए संग्रह किए गए लेकिन धनराशि की रसीदें संग्रह कार्यालय में जमा नहीं कराई गई बल्कि बकाएदारों को फर्जी रसीद थमाई गई। रसीदों की जांच की गई तो उन पर लगी मोहर भी संदिग्ध पाई गई। एसडीएम धौलाना संतोष उपाध्याय ने बताया कि संग्रह अमीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही है। बताते चलें कि यह धनराशि प्रथमा यूपी बैंक धौलाना और बैंक ऑफ़ इंडिया बृजनाथपुर के बकाएदारों समेत विद्युत उपभोक्ताओं से संबंधित है।
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132