हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला निवासी युवती को मोहल्ले का ही एक युवक अपने दोस्त की मदद से अपहरण कर बाइक पर ले गया। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक व उसके दोस्त के साथ मिलकर युवती को बहला फुसलाकर बाइक पर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि एक नवंबर की दोपहर करीब 12:30 बजे उसकी बेटी को मोहल्ले का ही युवक अपने दोस्त की मदद से बाइक से अपहरण कर ले गया। परिजनों के साथ पुत्री को संभावित स्थानों पर तलाशा लेकिन सफलता हाथ ना लगी जिसके बाद महिला थाने पहुंची और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264