कचहरी परिसर में युवती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की फ्रीगंज रोड पर स्थित कचहरी परिसर में एक युवक द्वारा युवती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के फ्रीगंज रोड स्थित कचहरी परिसर में एक आरोपित ने युवती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। पुलिस में दर्ज केस में नगर के एक गांव के युवती ने बताया गया कि शुक्रवार को वह किसी काम से कचहरी गई थी। वहां अपने अधिवक्ता से बात कर रही थी। अधिवक्ता के पास खड़ा अज्ञात निवासी तंजीब ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। विरोध पर आरोपित ने अपशब्द कहे व अभद्रता की। शोर पर कुछ अधिवक्ताओं को आते देख आरोपित भाग गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित पर केस दर्ज कर उसकी तलाश जारी है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457