पतंग उड़ाने को लेकर हुए विवाद में 30 के खिलाफ मुकदमा
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में पतंगबाजी को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में पुलिस ने 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने 14 को नामजद करते हुए यह कार्रवाई की है। क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने बताया कि बहादुरगढ़ थाने में तैनात दरोगा कुलदीप सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार को क्षेत्र में वह गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि गांव पलवाड़ा में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। सूचना के बाद वह मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया।
पतंग उड़ाने को लेकर दो बच्चों में विवाद शुरू हुआ था जिसके बाद बड़ों ने बच्चों को समझाने की जगह खुद ही मामले को हवा दे दी जिसके बाद देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और पथराव शुरू हो गया। सड़क पर ईंट-पत्थर बिछ गए। पुलिस ने एक पक्ष के जमील, वाहिद, वकील, हिना, दानिश, हुसैनजहां, मुमताज और दूसरे पक्ष के इदरीश, भूरा, दिलशाद, जहांआरा उर्फ पारो, इमरान, तबस्सुम, शबनूर समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस दौरान दानिश, शबनूर, हिना घायल हो गए जिनको उपचार चल रहा है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586