हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में दहेज लालची द्वारा विवाहिता को घर से पीट कर निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक दर्जन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है। बताया जा रहा है कि दहेज में बाइक और एक लाख रुपए की मांग पूरी ना होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पिटाई कर हत्या का प्रयास किया। साथ ही पहने हुए कपड़ों में घर से बाहर निकाल दिया। कप्तान के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित शक्ति नगर कॉलोनी की रचना ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र में बताया कि उसकी शादी 28 जून 2021 को धौलाना कस्बा के बड़ा मोहल्ला के अनिल के साथ हुई थी। शादी में मायके वालों ने छह लाख रुपए खर्च किए थे। शादी में मिले दान दहेज से ससुराल पक्ष के लोग नाखुश थे जिसके बाद से ही वह अतिरिक्त दहेज में बाइक और एक लाख रुपए की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करते। 12 अक्टूबर 2024 की शाम करीब 7:00 बजे दहेज की मांग करते हुए आरोपियों ने उसके साथ मार पिटाई की। साथ ही पति ने हत्या की नीयत से उसके गले पर धारदार हथियार से वार किया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद वह थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601