हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात पुलिस ने बहादुरगढ़ क्षेत्र में डायल 112 पीआरवी पर तैनात सिपाही के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिपाही पर उसकी पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र का कहना है कि मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर सिपाही के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोप सिद्ध होने पर विभागीय कार्रवाई भी तय होगी।
ज्ञात हो कि हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा फेज-2 में स्थित एक मकान में सिपाही की पत्नी का शव फंदे से लटका मिला था। मृतका प्रीति के पिता सत्येंद्र निवासी गांव भगवानपुर थाना मुंडाली क्षेत्र मेरठ ने बताया कि उसकी बेटी प्रीति की शादी वर्ष 2013 में बागपत के रंछाड़ निवासी मनीष के साथ हुई थी। मनीष 2011 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था जो फिलहाल बहादुरगढ़ क्षेत्र में डायल 12 पीआरवी पर तैनात है।
परिजनों का आरोप है कि मनीष ने ही उसकी बेटी प्रीति की हत्या की है। सत्येंद्र असौड़ा में अपने दो बेटों और प्रीति के साथ रहता है। सोमवार को बच्चे ट्यूशन पढ़ने गए हुए थे तो मनीष आपने कुछ साथियों के साथ आया और प्रीति की हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए उसने शव को फांसी के फंदे से लटका दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सिपाही मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ में लगने जा रहा है MEGA HAPUR EXPO, लें अपना फ्री वाउचर: 8218060054