हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के मसूरी गुलावठी रोड पर एक कैंटर और गाड़ी की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी रजवाहे में गिरने से बाल-बाल बच गई। टक्कर के बाद माल से लदा कैंटर सड़क पर पलट गया और यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया। धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सड़क हादसे के दौरान तीन लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार का है जब देहरा रजवाहे के पास ट्रक और वैगनआर कार की भिड़ंत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कार में सवार घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं सड़क पर कैंटर पलटने की वजह से यातायात प्रभावित हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भर्ती कराया और क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।