हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नए बाईपास पर टायर फटने के कारण एक गाड़ी हाईवे पर अचानक पलट गई। इस दौरान चीख-पुकार मच गई। मौके से गुजर रहे लोगों ने कार में सवार लोगों का हाल जाना और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को सीधा किया और जांच शुरू कर दी। साथ ही घायलों का हाल जाना।
मामला शुक्रवार का है जब गाजियाबाद नंबर की एक गाड़ी जैसे ही बाबूगढ़ क्षेत्र के नए बाईपास पर पहुंची तो उसका टायर अचानक फट गया। टायर फटने से चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी हाईवे पर पलट गई। आपको बता दें कि एक अलग सड़क हादसे में हापुड़ कीबुलंदशहर रोड पर भी एक गाड़ी पलट गई थी जिसे पुलिस ने क्रेन की सहायता से सीधा कराया था।