अनियंत्रित होकर पलटी कार, तीन घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित बुलंदशहर रोड के समीप हापुड़ से मुरादाबाद जा रही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। इस दौरान गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों ने वाहन सवारों का हाल जाना और उन्हें बाहर निकाला। कड़ी मशक्कत के पश्चात गाड़ी को सीधा कराया गया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार मामला रविवार की रात का बताया जा रहा है। जब हापुड़ से मुरादाबाद जा रही एक गाड़ी बुलंदशहर रोड पर स्थित फ्लाईओवर के पास अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए जिन्होंने कार में सवार लोगों का हाल जाना और उन्हें बाहर निकाला। इस दौरान तीन लोगों के घायल होने की सूचना है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
