खच्चर से टकराकर पलटी कार दूसरी ओर पहुंची, पांच घायल

0
154






खच्चर से टकराकर पलटी कार दूसरी ओर पहुंची, पांच घायल

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित नए बाईपास पर उपेड़ा फ्लाईओवर के पास एक खच्चर से टकराकर गाड़ी पलट गई जिससे पांच लोग घायल हो गए जबकि खच्चर की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान यातायात प्रभावित हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने कार सवार पांचों को अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृत खच्चर और क्षतिग्रस्त वाहन को साइड कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। सड़क हादसे के दौरान गाड़ी दूसरी ओर पहुंच गई।

सिरसा के रहने वाले विजय कुमार पुत्र रमेश कुमार शनिवार को जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में अंतिम संस्कार से गाजियाबाद के लोनी जा रहे थे। कार में विजय कुमार, तीन महिलाएं व एक बच्चा सवार थे। जैसे ही गाड़ी उपेड़ा फ्लाईओवर के पास पहुंची तो अचानक खच्चर से गाड़ी टकरा गई। शोर सुनकर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सड़क हादसे के दौरान खच्चर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस दौरान यातायात भी प्रभावित हो गया जिसे पुलिस ने संभाला।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here