हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा के पास गढ़ हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों में टक्कर मार दी जिससे सात लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। इनमें घायल तीन बच्चों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।
मामला रविवार का है जब गांव बदरखा के पास अपने मामा के साथ तीन बच्चे सवारी का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार कार मौके पर पहुंची जिसके चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। गाड़ी ने बच्चों और उनके मामा को टक्कर मारकर घायल कर दिया। वहीं गाड़ी में बैठे तीन लोग भी घायल हो गए। हाईवे पर इस दौरान चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जिनमें से तीन बच्चों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920
बसपा की प्रत्याशी पुष्पा देवी पत्नी श्रीपाल सिंह का वादा, प्रतिदिन होगी नगर पालिका में जनसुनवाई