
ट्रक व गाड़ी की भिड़ंत में कार चालक की मौत, 11 श्रद्धालु घायल
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसे में एक कार चालक की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए जिसमें पांच छोटे बच्चे भी शामिल हैं। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर लोग एकत्र हुए पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जबकि चिकित्सकों ने चार की गंभीर हालत को देखते हुए हापुड़ के लिए रेफर किया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
सड़क हादसा धौलाना तहसील कार्यालय के पास मंगलवार की शाम को हुआ। मोदीनगर के भोजपुर पट्टी का एक परिवार जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के सपनावत स्थित मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहा था। श्रद्धालुओं से भरी ईको गाड़ी में करीब 11 श्रद्धालु सवार थे। गाड़ी जैसे ही धौलाना-पिलखुवा रोड पर पहुंची तो कार और लोहे से भरे ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे से उतरकर गिर गया। हादसे के दौरान ईको कार चालक रोहित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 3 वर्षीय तानावी, 6 वर्षीय महिमा, 6 वर्षीय अनिकेत, 22 वर्षीय मधु, 25 वर्षीय शीतल, 27 वर्षीय मीता, 29 वर्षीय प्रिया, 26 वर्षीय वंदना, 2 वर्षीय देवांश और 10 वर्षीय अयांश को धौलाना सीएचसी में भर्ती कराया जिनमे से चार को हापुड़ के लिए रेफर कर दिया।
हापुड़: हिमालय स्टोर से खरीदें सामान 25% तक डिस्काउंट के साथ

























