हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। सड़क हादसे के दौरान गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि उसमें सवार चार में से दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार कुछ लोग सोमवार की रात को गाड़ी में सवार होकर उत्तराखंड के हल्द्वानी से दिल्ली के रोहिणी जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी हाफिजपुर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित बुलंदशहर रोड फ्लाईओवर पर पहुंची तो अचानक चालक ने गार्ड से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद गाड़ी डिवाइडर पर लगी रेलिंग से टकरा गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। कार में सवार चार लोगों में से दो लोग घायल हो गए। इस दौरान गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419
