हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना हापुड़ देहात पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक ईको कार व असलहा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि थाना हापुड़ देहात पुलिस शुक्रवार की अपराह्न बैरी की पुलिया के पास गश्त कर रही थी कि एक कार में सवार तीन बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए बदमास कविनगर गाजियाबाद के गांव भमैटा का मनोज यादव, जनपद अलीगढ़ के थाना गगीरी के गांव नवगवां का विजय यादव व अलीगढ़ के गांव कुआं का कालू यादव है। बरामद ईको कार गौतमबुद्ध नगर से चोरी गई थी। पुलिस ने तमंचा, कारतूस व दो चाकू भी बरामद किए है।
