हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के गांव बछलौता में मंगलवार की रात चार घरों में हुई लाखों की चोरी से ग्रामीणों में हड़कंप मचा है। वहीं एक सीसीटीवी सामने आया है जिसमें चार संदिग्ध नजर आ रहे हैं। आशंका है कि इन संदिग्धों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर नकाबपोश चोरों की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि सीसीटीवी में चार संदिग्ध नजर आ रहे हैं जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है और हाव-भाव संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। रात के समय इन संदिग्धों का दिखना कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस कड़ी से कड़ी मिलाकर लाखों की चोरी का जल्द पर्दाफाश करने का दावा कर रही है। वहीं चोरी से हड़कंप मचा है।
ORDER SANITARY PAD WITH FREE DISPOSAL BAG & DELIVERY: 9520080260
