
बस की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलटा कैंटर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ततारपुर मोड़ के पास गुरुवार की सुबह एक बस ने आगे चल रहे कैंटर में जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान कैंटर पलट गया और बस क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवारियां थी। इस दौरान चीख पुकार मच गई। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन सड़क हादसे के दौरान कैंटर पलट गया जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को साइड कराया। मामले की जांच शुरू कर दी।
मामला गुरुवार का है जब एक कैंटर गढ़ से दिल्ली की ओर जा रहा था। जैसे ही वह ततारपुर मोड़ के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही बस के चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद बस केंटर से टकरा गई और कैंटर सड़क पर पलट गया। इस दौरान चीख पुकार मच गई। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।



























