हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की एलिवेटेड रोड पर रविवार की रात को ट्रैक्टर और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि कैंटर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक के भाई ने थाने में तहरीर दी है।
बता दें कि रविवार की रात को मुरादाबाद के डिलारी थाना अंतर्गत ग्राम इकलेहडी निवासी 26 वर्षीय असीम काशीपुर से आयशर कैंटर में चावल लेकर दिल्ली जा रहा था। देहपा पुलिया के पास एलिवेटेड रोड पर कैंटर और ट्रेलर की टक्कर हो गई जिसमें असीम की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।
Hero की स्कूटी अब लोन कराकर 1100 रुपए में घर ले जाएं : 9289923209
