पहलगाम में हुऐ पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च

0
135







पहलगाम में हुऐ पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):ब्रिगेड आफ एक्स कैडेट्स व राष्ट्रीय सैनिक संस्था की ओर से संतोष मार्केट कंप्लेक्स से नगर पालिका परिषद स्थित शहीद स्तम्भ तक पहलगाम में हुए पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के विरोध में व मृतक पर्यटकों को श्रंद्धाजलि देने हेतु श्रंद्धाजलि मार्च निकाला गया। दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों व आम जनों ने प्रतिभाग किया और शहीद स्तम्भ पर दीपक जलाकर व गायत्री मंत्र का उच्चारण कर मृतक पर्यटकों की आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा अवसर पर ब्रिग्रेड आफ एक्स कैडेट्स के सेंट्रल चीफ़ एडमिनिस्ट्रेटिव आफिसर रितेश कुमार ने कहा की आंतकवाद एक देश ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए कलंक के समान है इसका अंत आवश्यक है इसलिए विश्व के सभी देशों को मिलकर आतंकवाद के खिलाफ शंखनाद करना होगा राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी ने कहा कि इस बार भी पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर आंतकवादियों का सफ़ाया कर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जबाब देना होगा कैंडल मार्च में ब्रिग्रेड आफ एक्स कैडेट्स के सैंट्रल चीफ़ हिमाशु कुमार,संगठन के फाऊंडर पंकज कुमार पंडित,गौतम नेकवाल अनु मित्तल,राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अनुशासन सचिव गुलशन राजन त्यागी,संस्था पूर्व जिला सचिव विजय वर्मा,वरिष्ठ प्रशासनिक सदस्य सत्येन्द्र त्यागी,श्याम वर्मा,अंकुर अग्रवाल, विजय कुमार,बनारसी दास सैनी,अर्पित सिंघल, राजेश शर्मा आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।

होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here