कामयाबव्या कोचिंग सेंटर से नीट की कोचिंग ले रहे अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण की परीक्षा: 7060655035

0
51









कामयाबव्या कोचिंग सेंटर से नीट की कोचिंग ले रहे अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण की परीक्षा: 7060655035

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ढोल बजाकर नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का कामयाबव्या कोचिंग सेंटर ने स्वागत किया। उन्हें फूल-माला पहनाई और मुंह मीठा कराकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर विशाल मेगा मार्ट के बराबर में स्थित कामयाबव्या कोचिंग सेंटर से कोचिंग ले रहे नीट के अभ्यर्थियों ने परचम लहराते हुए परीक्षा उत्तीर्ण की है। कड़ी मेहनत और कामयाबव्या कोचिंग सेंटर के प्रोफेसर्स, टीचर्स के नेतृत्व में उन्होंने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर सभी को बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। नीट की परीक्षा में भूमि, अंकित, नितिन, आर्यन, सार्थक, वरुण आदि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह परीक्षा सिर्फ उत्तीर्ण ही नहीं की बल्कि अपने सपने को साकार करने की एक ओर सीढ़ी चढ़ी है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि कामयाबव्या कोचिंग सेंटर ने उनका हर समय साथ दिया और कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा।

इस अवसर पर पहुंचे पूर्व विधायक गजराज सिंह ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी।

इंजीनियर आई.ए. मलिक सर के नेतृत्व में चल रहे कामयाबव्या कोचिंग सेंटर सिर्फ एक सेंटर ही नहीं बल्कि एक ऐसा मंच है, एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी अपने सपने को साकार करने के लिए सफलता की सीढ़ी लगातार चढ़ रहे हैं। यहां नीट, जेईई, मेंस, फाउंडेशन आदि की तैयारी कराई जाती हैं। खास बात यह है कि बच्चों को पढ़ाई के दौरान आने वाले डाउट्स को दूर करने के लिए शिक्षक हर समय तैयार रहते हैं और समय-समय पर कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स के पैटर्न पर टेस्ट लेते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 7060655035 पर.

पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here