शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप के प्रत्याशी घोषित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी 13 अप्रैल को होने वाले श्री शिक्षा प्रसार समिति के लिए चुनाव हेतु शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।
इस ग्रुप से प्रधान पद पर प्रदीप कुमार गुप्ता भट्टे वाले, उप प्रधान पद पर संजय कुमार अग्रवाल आलू वाले, मंत्री पद पर अमित अग्रवाल जोनी, उपमंत्री पद पर राजेंद्र अग्रवाल (रोशे), प्रबंधक पद पर सुनील गोयल पत्थर वाले, अजय कांत गर्ग बीमा वाले उप प्रबंधक पद पर, कोषाध्यक्ष पद पर वेद प्रकाश गर्ग बैटरी वाले तथा आडिटर पद पर भारत भूषण गोयल चुनाव लड़ेंगे।
डिग्री कॉलेज की 8 सदस्यों वाली प्रबंध समिति के लिए: नरेंद्र कुमार जिंदल, विनोद कुमार गुप्ता, चेतन प्रकाश अग्रवाल उस्ताद, प्रोफेसर आरडी शर्मा, जय भगवान गौतम, अमित रस्तोगी, सुशांत बंसल, प्रदीप कुमार गोयल तथा इंटर कॉलेज की पांच सदस्यों वाली प्रबंध समिति के लिए विशाल गुप्ता, विनय केदार, सुशील कुमार मित्तल, विजय गोयल बूरा वाले, महेंद्र कुमार कंसल उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे हैं।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651

