हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की नगर पंचायत बाबूगढ़ में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। बाबूगढ़ नगर पंचायत के चेयरमैन पद पर भाजपा की प्रत्याशी मुन्नी देवी, निर्दलीय चेयरमैन पद की प्रत्याशी सुधा देवी ने भी वोट डालें। इसी के साथ अन्य प्रत्याशियों ने भी मत का प्रयोग कर मतदान दिवस में हिस्सा लिया। इस दौरान मतदाताओं में उत्साह नजर आया। आपको बता दें कि बाबूगढ़ नगर पंचायत समेत जनपद की चारों निकायों में सुबह 7:00 बजे वोटिंग शुरू हुई जो शाम 6:00 बजे तक चली। इस दौरान पुलिस का कड़ा पहरा रहा।