हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मे अभी करीब 5-6 माह शेष हैं और राजनीतिक दलों ने अभी कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं फिर भी सम्भावित प्रत्याशियों ने स्वयं को भावी प्रत्याशी घोषित कर चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है।
जनपद हापुड़ में तीन विधानसभा क्षेत्र हापुड़, धौलाना व गढ़मुक्तेश्वर है। तीनों विधान सभा क्षेत्रों में भावी उम्मीदवारों में सोशल मीडिया, इश्तहार, होर्डिग के माध्यम से चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है। कुछ प्रत्याशी तो बाकायदा अखबारों में इश्तहार भी छपवा रहे है। ये प्रत्याशी भाजपा को छोड़कर अन्य दलों से है। हापुड़ में बसपा, भाजपा, धौलाना में सपा-भाजपा व गढ़मुक्तेश्वर में भाजपा-सपा में सीधी टक्कर दिखाई दे रही है। अन्य दल में जीत के लिए प्रयास करते दिखाई दे रहे है।
सब्जियों पर 5% की छूट, डिलीवरी लेट होने पर 15% अतिरिक्त छूट: 8650607033
