घर-घर टीबी रोगी खोजने के लिए अभियान शुरू
सीएमओ ने सिंभावली पीएचसी से रवाना कीं टीम
सिंभावली और गढ़ ब्लॉक पर फोकस रहेगा एसीएफ
10 दिवसीय एसीएफ में करीब तीन लाख की स्क्रीनिंग होगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : शासन के निर्देश पर 20 फरवरी से शुरू हुए सक्रिय क्षय रोगी खोज (एसीएफ) अभियान का पहला चरण पूरा होने के बाद शुक्रवार को घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करने का कार्यक्रम शुरू हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी और जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने सिंभावली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) से हरी झंडी दिखाकर एसीएफ टीम रवाना कीं। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा, टीबी यूनिट सिंभावली का स्टाफ और पीएचसी सिंभावली के चिकित्सक भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सीएमओ डा. त्यागी ने आशा कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि पूरी लगन और मेहनत के साथ अभियान में काम करें। गृह भ्रमण के दौरान घर के हर सदस्य और खासकर घर के मुखिया से जरूर बात करें। टीबी के लक्षणों की जानकारी दें और मिलते – जुलते लक्षण पाए जाने पर जांच के लिए स्पुटम (बलगम) का नमूना लें। इसके साथ ही टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की भी पूरी जानकारी दें। उन्होंने बताया – एसीएफ के लिए कुल 127 टीम बनाई गई हैं, टीम 17 सुपरवाइजरों की देखरेख में काम करेंगी। हर टीम में एक आशा, एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक वालंटियर शामिल किया गया है।
डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया – इस बार एसीएफ सिंभावली और गढ़ ब्लॉक पर फोकस रहेगा। शासन से 20 प्रतिशत आबादी की स्क्रीनिंग के आदेश हैं। शुक्रवार से शुरू हुआ एसीएफ 10 दिन तक चलेगा और इस दौरान करीब तीन लाख आबादी की स्क्रीनिंग की जाएगी। लक्षण युक्त सभी लोगों के बलगम के नमूने लिए जाएंगे। जांच में टीबी की पुष्टि होने पर तत्काल नोटिफिकेशन करते हुए उपचार शुरू कराया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि स्क्रीनिंग में एसीएफ टीम का सहयोग करें।
—–
पहले चरण में 67 नमूने लिए, सभी ऋणात्मक मिले
जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया – 20 से 23 फरवरी तक अभियान के पहले चरण में आवासीय संस्थानों में दो हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हुई। इस चरण में क्षय रोग विभाग की टीम ने मदरसों, वृद्धाश्रमों कस्तूरबा बालिका विद्यालय और राजकीय आईएएस-पीसीएस कोचिंग सेंटर समेत कुल 24 स्थानों पर टीबी के प्रति संवेदीकरण किया। सभी स्थानों से कुल मिलाकर बलगम के 67 नमूने लिए गए। सभी नमूनों के परिणाम ऋणात्मक पाए गए। दूसरे चरण में एसीएफ टीम गढ़ और सिंभावली ब्लॉक में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करेंगी।
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से डॉ अनिल कुमार जैन उपमंत्री पद के प्रत्याशी