हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के तहसील चौराहा, अतरपुरा चौराहा पर नाबालिग चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने अभियान चलाया और एक दर्जन से अधिक के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान यातायात पुलिस ने माता-पिता से बात करने के पश्चात चालक को छोड़ा और सख्त हिदायत दी। जरूरत पड़ने पर चालान की कार्रवाई भी की गई और भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी। यातायात पुलिस का कहना है कि नाबालिक द्वारा नियम विरुद्ध वाहन का संचालन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700