हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर में कादराबाद नाले की सफाई का अभियान जारी है. सफाई अभियान को चार दिन से ज्यादा का समय हो गया है. ऐसे में जेसीबी मशीन नाले की सफाई कर रही है. बता दें कि यह नाला पिछले काफी समय से गंदा पड़ा था जिसकी वजह से लोगों को बदबू, गंदगी का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों की मांग पर नाले की साफ-सफाई शुरू की गई जो लगातार नाले की सफाई कर रही है.
चक्की के शुद्ध और ताजे आटे की FREE HOME DELIVERY: 9897726380
