अवैध खनन के खिलाफ तीन दिनों से अभियान जारी

0
26






अवैध खनन के खिलाफ तीन दिनों से अभियान जारी

हापुड़, सीमन/ अमित कुमार  (ehapurnews.com): अवैध खनन के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। गढ़ एसडीएम साक्षी शर्मा तथा जिला खनन अधिकारी नीलू शर्मा ने क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध खनन में लिप्त वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर खनन माफियाओं को कड़ा संदेश दिया है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्थिति में लापरवाही नहीं बरती जाएगी और अवैध खनन बर्दाश्त नहीं होगा।

गढ़ की एसडीएम साक्षी शर्मा ने सिंभावली क्षेत्र में अभियान चलाया और इस दौरान अवैध खनन में लिप्त वाहनों पर शिकंजा कसा।  वहीं जिला खनन अधिकारी नीलू ने बाबूगढ़, धौलाना, पिलखुवा आदि इलाकों में अभियान चलाकर अवैध खान में लिप्त वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की।

यदि 6 मई की बात करें तो एक जेसीबी और एक डंपर, सात मई की रात की बात करें तो बाबूगढ़ से दो तथा धौलाना से एक डंपर तथा 8 मई की बात करें तो धौलाना से दो डंपरों को पकड़ा गया। अवैध खनन के खिलाफ हुई कार्रवाई से हड़कंप मचा है।

एक फोन पर घर को बनाएं मॉडर्न व किचन को बनाएं मॉड्यूलर: 9643307961





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here