हापुड़ सीमन (ehapurnews.com) : नगर पालिका परिषद पिलखुवा के अधिकारीयों बुधवार को पिलखुवा के चंडी मंदिर, बस अड्डा, गांधी बाजार, चंडी रोड, न्यू आर्यनगर, सर्वोदय नगर में फैल रहे अतिक्रमण और प्रतिबंधित पॉलिथिन के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान पालिका अधिकारियों की टीम द्वारा सडक़ पर अतिक्रमण कर रहे ठेला और खोमचा को हटवाया और दुकानों से लगभग पांच किलों पॉलीथिन जब्त कर साढ़े तीन हजार रूपयों का जुर्माना वसूला। पालिका की इस कार्रवाई को देख प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वाले और ठेला-रेहडी वालों में दिन भर हडक़म्प मचा रहा।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विकास सेन ने बताया कि पालिका के अधिकारियों द्वारा बुधवार को अतिक्रमण के साथ पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व सफाई निरीक्षक दीपक शर्मा और अवधेष यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
बाजार से सस्ते दामों पर टाईल्स लेने के लिए कॉल करें: 9837824010
