अवैध मंडी में होता है बंद गोभी का कारोबार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैवाहिक सीजन समाप्त होने से हरी सब्जियों के भाव औंधे मुंह गिरे है। हापुड़ मंडी में बंद गोभी 15 रुपए किलो, फूल गोभी 20-25 रुपए किलो, मूली 10 रुपए प्रति किलो बिकी जबकि फुटकर ये हरी सब्जी 10-15 रुपए प्रति किलो महंगी बिक रही है। सोमवार तक हरी सब्जी के भाव और टूटन की उम्मीद है।
बता दें कि जनपद हापुड़ में बंद गोभी व फूल गोभी का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है। बंद गोभी का कारोबार तो हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर स्थित पड़ाव पर अवैध मंडी में होता है, जो नवीन मंडी स्थल के समानांतर चलती है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010