नियमों को दरकिनार कर जगह-जगह हो रही सरकारी राशन की लोडिंग व अनलोडिंग

0
238
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कई स्थान ऐसे हैं जहां शासन के नियमों को दरकिनार कर सरकारी राशन की लोडिंग व अनलोडिंग की जा रही है। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों की सांठगांठ के बिना खुलेआम सरकारी राशन को जगह-जगह उतारना संभव नहीं है। शुक्रवार की सुबह हापुड़ की मनोहर एजेंसी के पास सरकारी राशन की लोडिंग-अनलोडिंग होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि सिर्फ मनोहर रिजेंसी के पास ही नहीं बल्कि हापुड़ के पक्का बाग से लेकर तहसील चौराहे तक आपको जगह-जगह अवैध रूप से सरकारी राशन की लोडिंग व अनलोडिंग होते हुए दिखाई देगी जिस पर अधिकारी कुछ खास कार्रवाई नहीं करते।


गुरुवार को जनपद हापुड़ के सिंभावली में बिजली घर के सामने बाबूगढ़ में कुचेसर चोपला के पास कांटे के समीप श्यामपुर जट्ट कांटे के आसपास बेखौफ होकर सरकारी राशन की परिवहन हैडिंग ठेकेदारों द्वारा लोडिंग व अनलोडिंग होती दिखाई दी। शासन के सख्त निर्देश हैं कि ठेकेदार द्वारा भारतीय खाद्य निगम से खाद्यान्न उठाने के बाद सीधे उचित दर विक्रेता की दुकान पर ही राशन पहुंचाना है लेकिन उसके बावजूद भी ठेकेदार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसा करने वालों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत कार्रवाई की जाएगी। सिंगल स्टेप डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था का पालन ना होने से अधिकारी सवालों के कटघरे में खड़े हैं।

एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288

श्री हरमिलाप वैष्णों देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव 1 अप्रैल से