हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : कथा व्यास श्री गोपाल मोहन भारद्वाज ने शनिवार को हापुड़ मे कहा कि कलियुग में प्रभु स्मरण से ही भव सागर पार किया जा सकता है। श्री भागवत एक पूर्ण ग्रंथ है जिसमें सभी वेदों, पुराणों व शास्त्रों का सार समाहित है।
कथा वाचक श्री गोपाल मोहन भारद्वाज शनिवार को हापुड़ में श्री राधाकृष्ण संकीर्तन मंडल हापुड़ के तीसवें वार्षिकोत्सव पर भक्तों को सम्बोधित कर रहे थे। श्रीमद् भागवत कथा 16 सितम्बर तक चलेगी। कथा व्यास ने जैसे ही कथा स्थल पर प्रवेश किया तो श्रद्धालुओं ने खड़े होकर कथा व्यास का ह्रदय से स्वागत किया और पूरा पंडाल सनातन धर्म की जय हो, के उद्घोष से गूंज उठा। कथा के मुख्य यजमान शांति स्वरुप गोयल दम्पत्ति रहे।
कथा व्यास ने श्रीमद् भागवत महात्मय् पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निर्धनों व असहाय लोगों की मदद अवश्य करें और नेक कमाई का कुछ अंश सामाजिक कार्यों पर खर्च करें। इस कार्य में सुखद आनंद की अनूभूति होती है।
मंडल के प्रधान देवेंद्र सक्सेना, सचिव कमल किशोर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, शिवकांत गर्ग, राकेश शर्मा, गिरीश शर्मा, शरद अग्रवाल, अजय सैनी आदि ने संत का माल्यार्पण कर स्वागत किया।