हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के 13 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर दो मार्च को उपचुनाव होंगे और चार मार्च को मतगणना होगी। 21 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके लिए चार आरओ और चार एआरओ नियुक्त किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उप चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है जिसके बाद जिले में 13 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद पर उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। 20 फरवरी को नाम निर्देशन दाखिल किए जा सकेंगे, 21 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 22 फरवरी को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा। दो मार्च को उपचुनाव तथा चार मार्च को संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर मतगणना होगी।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ जनपद में 13 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर उपचुनाव दो मार्च...