झांसे में लेकर व भय दिखाकर महिला से ठगी सोने की बालियां
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव हबीसपुर बिगास में टप्पेबाजों ने एक महिला के साथ धोखाधड़ी कर उसकी सोने की बालियां उतरवा ली और फरार हो गए। पीड़िता ने मामले में अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
गांव हबीसपुर बिगास की बलवीरी ने बताया कि 24 मई 2025 की सुबह लगभग 9:00 बजे वह अपने घर से बछलौता मार्ग पर स्थित दुकान से गेहूं में रखने की दवा खरीदने के लिए जा रही थी कि रास्ते में अज्ञात व्यक्ति ने उसे रोका और कहा कि उसके चार पुत्र में से एक को संतान नहीं है जिसका कारण माता रानी का नाखुश होना है। इसी बीच पास खड़े एक युवक ने ठग की बात का समर्थन किया जिससे बलबीरी भ्रमित हो गई। जैसे-जैसे आरोपी ने कहा बलवीरी वैसे-वैसे करती गई। धोखे से आरोपी ने उसकी सोने की बालियां उतरवा कर अपने पास रख ली और उसे वापस मुड़कर ना देखने की हिदायत दी। जब पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ तो उसने पीछे मुड़कर देखा। आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
