
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के बाजार बजाज में स्थित रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज आपके लिए लेकर आए हैं लेटेस्ट वेडिंग स्पेशल कलेक्शन और शब-ए-बारात के लिए एकदम लेटेस्ट कलेक्शन। तो कपड़े खरीदने के लिए सीधे पहुंचे हापुड़ के बाजार बजाजा में स्थित रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज के यहां। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9927870069 पर।
शोरूम के संचालक माधव माहेश्वरी बजाज ने बताया कि उनके यहां शादी के सीजन को देखते हुए लेटेस्ट कलेक्शन है जहां साड़ी, सूट, लहंगे, लांचे का बंपर कलेक्शन आया हुआ है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि उनका शोरूम एक ऐसी जगह है जहां एक ही छत के नीचे से सारा सामान लोग खरीद सकते हैं। यहां शब-ए-बरात के लिए भी खास कलेक्शन आया है। यूनिक कलर्स के साथ-साथ शानदार डिजाइन ग्राहकों को खूब भा रहा है। थोक के दामों पर यहां ग्राहकों को सामान दिया जा रहा है क्योंकि सीधे मिलो व कारीगरों से माल खरीदने के कारण ही यहां सबसे पहले सबसे नया कलेक्शन ग्राहकों को मिलता है तो इस सीजन सीधे पहुंचे रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज के यहां… जहां से आप साड़ी, लेडीज सूट, लांचा के साथ-साथ पैंट शर्ट, कोट के कपड़े, ट्वीड कोट और भी काफी कुछ खरीद सकते हैं। शानदार फैब्रिक व यूनिक डिजाइन वाले लेटेस्ट कलेक्शन को आप थोक के दामों पर खरीद सकते हैं।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























