टी0 बी0 रोगियों के लिए व्यापारी संजय कृपाल ने 10 टी 0बी0 रोगियों को किया पोषाहार वितरण
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):जिलाधिकारी महोदय अभिषेक पांडे के कुशल निर्देशन एवम् मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व मे टी 0बी0 रोगियों को भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं के साथ साथ उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल की आदेशानुसार जनपद में उपचारित सभी टी 0बी0 रोगियों को पोषाहार वितरण किया जा रहा है इसी क्रम में आज पी 0पी0 सी कोठी गेट हॉस्पिटल सभागार में हापुड़ शहर के प्रमुख व्यवसायी एवम् समाजसेवी संजय कृपाल जी द्वारा 10 टी 0बी0 रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने बताया कि जनपद में धीरे धीरे समाजसेवी एवम् स्वयंसेवी संगठनों द्वारा कार्यक्रम में सहयोग कर रहे हैं लेकिन अभी हमें जनपद हापुड़ में लगातार और सहयोग की आवश्यकता है इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी के द्वारा पुनः सभी समाजसेवियों एवम् स्वयंसेवी संस्थाओं से कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की इस अवसर पर पी 0पी0 सी कोठी गेट हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश यादव जिला पी 0पी0 एम0 कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी लैब टेक्नीशियन अमित त्रिवेदी टी 0बी0 एच 0 वी 0नासिर अली उपस्थित रहेङ
DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091
